गंगापार, जुलाई 3 -- विकास खंड मेजा के नौ साधन सहकारी समितियों में किसी जगह डीएपी मौजूद नहीं है, ऐसी दशा में धान की रोपाई करने वाले किसान डीएपी लेने के लिए प्राईवेट दुकानों का चक्कर काट रहे हैं। सिड़खिड़ी गांव के किसान रामचन्द्र शुक्ल ने बताया कि साधन सहकारी समिति लक्षन का पुरा में डीएपी मौजूद नहीं है, धान की पौध व खेत तैयार है, डीएपी के बिना धान की रोपाई का कार्य पिछड़ रही है। साधन सहकारी समिति तेन्दुआ कला के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि उनके समिति पर यूरिया, व डीएपी मौजूद है, लेकिन नैनो डीएपी लेने को किसान तैयार नहीं हैं। बताया कि नैनो डीएपी बहुत ही उपयोगी है। इसे खेत में छिड़काव करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है, प्रचार प्रसार के बाद भी किसान भाई डीएपी को लेकर परेशान हैं। उधर एडीओ कोआपरेटिव सच्चिदान...