गंगापार, अगस्त 14 -- करछना थाना क्षेत्र के कटका पुल से छलांग लगाकर जान देने वाली महिला की पहचान वंदना गुप्ता पुत्री प्रेमचंद गुप्ता, पत्नी अरविंद गुप्ता, निवासी खानपुर, मेजा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वंदना अपने पति के साथ खरकोनी स्थित नए मकान में रहती थीं। वह कोरांव के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं। वंदना गुप्ता की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 12 वर्ष है। वंदना का मायका करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव में है। परिजनों के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...