गंगापार, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर मेजा ऊर्जा निगम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। परिसर स्थित स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ एक गीत संगीत पेश कर लोगों का मनोरंजन किया। उसके पूर्व बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को स्वाधीनता के प्रति जागरूक किया। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष चट्टोपाध्याय ने झंडारोहण कर आजादी कैसे मिली, इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए देश के विकास में अपना योगदान देंने की बात कही। इस मौके पर मुख्य महा प्रबंधक अविजीत चटर्जी, पंकज कुमार,डॉ मनीष कुमार, डॉ मनीषा पांडेय, नरेन्द्र नाथ सिंहा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...