गंगापार, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेजा ऊर्जा निगम के सृजन विहार टाउनशिप में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे मेजा ऊर्जा निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का विकास होता है, स्वास्थ्य ही धन है, यदि मनुष्य बीमारियों से जूझ रहा है तो वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। विशिष्ट अतिथि अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कृष्णा चट्टोपाध्याय ने भी योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अविजित चटर्जी, एनएन सिंहा, चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...