गंगापार, अप्रैल 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर मेजा उर्जा निगम की ओर से गड़ेवरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी और बैग वितरित किया गया। एचआर के डीजीएम मनोज कुमार ने कहाकि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की सोच संविधान के तहत कार्य करते हुए, देश का विकास करना था। हम सभी गर्व के साथ कह सकते हैं, कि वैश्विक देशों में भारत की ख्याति बढ़ी है। कार्यक्रम में मेजा उर्जा निगम के महाप्रबन्धक अनिल बवेजा, अमित रौतेला, नीम के जनरल सेक्रेटरी ओम सिंह, एचआर के डिप्टी मैनेजर एलडी पांडेय ने भी अपना विचार रखे। इस दौरान सेवा समिति द्वारा कक्षा 12 की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...