प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल के 27 रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। प्रयागराज मंडल के मेजा रोड, मांडा रोड और भीरपुर समेत 27 रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में रोशनमऊ, सरायभूपत, अथसराय, सतनरैनी, फैजुल्लापुर, परजनी, घसाराहाल्ट, पतरा, मदरहा, साम्हों, इकदिल, सैयदसरावां, मनोहरगंज, बिदनपुर, कटोघन, अम्बियापुर तथा बलरई स्टेशनों पर 17 नए एफओबी का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर तीसरी लाइन बनाए जाने को लेकर नारायणपुर बाजार, झिंगुरा, ऊंचडीह, भीरपुर, गैपुरा, जिगना, बिरोही, मेजा रोड, मांडा रोड और पहाड़ा स्टेशनों पर भी एफओबी का निर्माण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...