बेगुसराय, फरवरी 28 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। आजाद स्पोर्टिंग्स क्लब दहिया भगवानपुर के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय मैदान में खेले जा रहे शारदा सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को मेजबान आजाद स्पोर्टिंग्स क्लब दहिया भगवानपुर ने बीहट लालबाग की टीम को 48 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान दहिया की टीम ने 19.4 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बीहट की टीम 18 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई। दहिया के राहुल बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिया। मेजबान टीम के ही अभिमन्यु को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को लेट्स इंस्पायर के संरक्षक आईपीएस विकास वैभव, लोजपा नेता अरविन...