गोरखपुर, मई 19 -- जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा खोरठा में शुरू हुए जय मां कालिका ग्रामीण कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान खोरठा क्रिकेट क्लब ने उद्घाटन मैच जीत लिया। मेजबान टीम ने रामपुर क्रिकेट क्लब को पांच रनों से मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में रामपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मेजबान खोरठा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 42 रनों का लक्ष्य रामपुर को दिया गया। पीछा करने उतरी रामपुर क्रिकेट क्लब अपने सभी विकेट खोकर मात्र 37 रन ही बना पाई, जिससे खोरठा टीम पांच रन से मुकाबला जीत लिया।मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण गोपी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि ऋषिकेश जायसवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोजक अनूप गौड़, छोटू...