संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। इसके चलते मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आगामी तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि बादलों के गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। जिले में शनिवार को भोर में आसमान में बदली छाई रही। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। अब तक हुई बारिश से खेतों में पूरी नमी बनी है। धान के फसलों के अनुकूल मौसम बना है। जिन किसानों की बेरन तैयार हो गई है वे प्राथमिकता के आधार पर धान की रोपाई कर रहे हैं। बदली युक्त मौसम भी धान की रोपाई के लिए अनुकूल माना जाता है। शुक्रवार की देर शाम से ही बदली बारिश जैसा मौसम बना रहा। गांव में घर के बाहर सोने वाले रात मे...