भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में ठंड ने ठिठुरन बढ़ाना शुरु कर दी है। रविवार की सुबह चली सर्द हवा से लोग कंपकंपी भरते रहे। हालांकि खिली धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी लेकिन अंधेरा होते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई। मेघ की दस्तक तो धूप के बीच चली हवा से तापमान 11.4 तक गिर गया। शीत से बचाव को सुबह लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 26.7 तो न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तक दर्ज हुआ। दिन मे ंसापेक्ष आद्रता 100 प्रतिशत एवं रात में सापेक्ष आद्रता 38 प्रतिशत रहा। सात किलोमीटर प्रति घंटा की दर से पक्षुआ हवा चला। सुबह हल्का कोहरा था लेकिन सर्द हवा चल रहा था। घर से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह घर से निकले बाइक सवारों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिन में धूप खिली तो थोड़ा राहत जर...