बेगुसराय, जुलाई 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मेघौल गांव में महावीर मंदिर के निकट व बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 मुख्य पथ से पूरब दिशा में नई ग्रामीण सड़क बन रही है। इससे पुनर्वासित सहनी टोला के दर्जनों परिवारों को अपने घरों से मुख्य पथ तक आने जाने में सुविधा होगी। वहीं, दूसरी ओर मेघौल गांव की अधिकांश आबादी को अपने खेतों तक आने जाने में भी साहूलियत होगी। इस सड़क के निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है। बताते चलें कि नई सड़क के निर्माण से पहले निर्माण की जगह के बगल में ढक्क्न सहित पक्का नाला बनाया गया है। फिलहाल लोग इस नाले के ढक्क्न के रास्ते ही आ-जा रहे हैं। मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि गांव में महावीर मंदिर से पूरब बसे अत्यंत पिछड़ा बाहुल्य मुहल्ला तक सड़क नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए सड़क बनवाने एवं जलनिकास...