बेगुसराय, सितम्बर 27 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मेघौल पंचायत के वार्ड नं. 11 में लोगों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना पिछले कई दिनों से बाधित है। इस वार्ड के पानी टंकी के यांत्रिक मशीन में गड़बड़ी हो जाने से पानी सप्लाई नहीं हो रही है। इस वार्ड में रहने वाले चंदन महतो, झल्लर महतो, सुगिया देवी, पार्वती देवी, कजोमा देवी, फुलिया देवी, कंचन देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी आदि ने बताया कि उनलोगों को पिछले कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। इन लोगों ने बताया कि इस वार्ड में एक भी चापाकल नहीं है। वे लोग पानी के लिए मुख्यमंत्री नल जल योजना पर निर्भर रहते हैं। इस योजना के बाधित हो जाने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। दूसरे वार्ड से पानी लाकर पीते हैं और अपना अन्य घरेलू काम करते हैं। इस वार्ड के लोगों ...