बेगुसराय, अगस्त 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सन 1944 ई. में स्थापित अमर शहीद राधाजीवन स्मारक पुस्तकालय मेघौल को डिजिटल पुस्तकालय के रूप में विकसित किए जाने की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है। जिला पुस्तकालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सुनील कुमार सिंह, मोहन प्रसाद सिंह, अश्विनी प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिंह, ताराकांत मिश्र, अमरेंद्र मिश्र समेत कई शिक्षा आदि ने बताया कि इस पुस्तकालय को डिजिटल रूप में विकसित किए जाने से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्राप्ति में मदद मिलेगी। साथ ही, आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर करने वाले मेघौल गांव के दो सपूतों राधा प्रसाद सिंह एवं रामजीवन झा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...