कटिहार, फरवरी 12 -- बरारी। बरारी प्रखंड के सभागार मे मंगलवार को ग्राम कचहरी सचिव पद पर बहाली के लिए उम्मीदवारों के द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन का जांच की प्रक्रिया शुरू हो गया है। बरारी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि बरारी प्रखंड के तीन रौनियां विशनपुर गुरुमैला पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए बहाली को लेकर 313 उम्मीदवारों ने आवेदन जो आनलाईन किया है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों को निष्पक्षता के साथ जांच कर मेधा सूची तैयार कर जिला को भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...