हजारीबाग, मई 11 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि हज़ारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के छड़वा डैम के पास शनिवार की सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच मेघा डेयरी वाहन पलट गया। जानकारी के मुताबिक वाहन का पिछला पहिया अचानक से फट गया जिसके कारण वाहन असंतुलित हो गया। घटना में किसी को गंभीर चोट नही आयी।वाहन चालक सहित उपचालक को मामूली चोट आई।जबकिं वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और वाहन में लदे दूध का पैकेट फट जाने से कई लीटर दूध बह गया। घटना के बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना में किसी को विशेष चोट नहीं लगी है । वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...