कुशीनगर, अप्रैल 29 -- तमकुहीराज। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामचन्द्रपुर में स्थित रामसकल राय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षकों और प्रबंध तंत्र द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को रामसकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेमचन्द मिश्र ने बताया कि कक्षा 10 के मेधावी छात्र नेहा पटेल, अमृता कुमारी, शिखा कुमारी, रजल शर्मा तथा इंटर में यशी, सीमा, शिवम कुमार मिश्र, शरीन फातिमा, सबीना खातून के अच्छे अंक लाकर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्याार्थियों के सफलता पर विद्यालय के प्रबंध तंत्र व शिक्षको ने माला पहनाकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कॉलेज शिक्षक हरदेव यादव, दिनेश तिवारी, आनंद मिश्र, सुमित यादव, संगीता पटेल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...