फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- -एक दिसंबर से शुरू होगी स्टॉल बुकिंग ------ फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में 31 जनवरी से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के कई तरह के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इस बार भी पर्यटन निगम ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के दो थीम राज्य बनाए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा मेघालय ने भी थीम राज्य के लिए सहमति दे दी है। वहीं पर्यटकों को अपने पसंदीदा स्टॉल को ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। लाइव मैप के जरिये पर्यटक आसानी से स्टॉल तक पहुंच सकेंगे। सूरजकुंड स्थित अरावली की वादियों में 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर को उत्तर प्रदेश एवं मेघालय को ग्रामीण परिवेश का स्वरूप दिया जाएगा। फिलहाल दीवारों पर मिट्टी और ग...