रामपुर, मई 18 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के मेघानगला कदीम गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने रस्सी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य किसी काम से गए हुए थे। वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच में जुट गई है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के मेघानगला कदीम गांव निवासी दीक्षा करीब (14) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया शनिवार दोपहर एक किशोरी की फंदे पर लटककर मौत की जानकारी मिली थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...