लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- नगर के मेला मैदान में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दसवें दिन मेघनाद और लक्ष्मण के बीच युद्ध का रोमांचक मंचन किया गया। मंचन में मेघनाद ने शक्ति बाण चलाया, जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो गए। इस पर सुषेण वैद्य ने संजीवनी बूटी लाने का उपाय बताया। हनुमान जी हिमालय की ओर संजीवनी बूटी लेने गए, लेकिन रास्ते में कालनेमी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हनुमान जी ने कालनेमी का वध कर संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को स्वस्थ किया। इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाद का पुनः युद्ध हुआ, जिसमें लक्ष्मण ने मेघनाद का वध कर दिया। मंचन के दौरान सुभाष मिश्रा, अमितांश मिश्र, कृष्णा बाजपेई, रामस्वरूप यादव, पंकज मिश्र, पुरुषोत्तम लाल, आदेश दीक्षित, अयोध्या प्रसाद वर्मा, सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता, गजराज वर्मा, राजू सहित सैकड़ों रामलीला प्रेमी दर्शक मौजूद ...