भदोही, अक्टूबर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रामलीला में मंगलवार की रात कलाकरों ने लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद बध आदि लीलाओं का मनमोंहक मंचन किया। सोनभद्र से आए कलाकरों ने जब सुलोचना शक्ति का मंचन किया तो लोगों की आंखें नम हो गई। रामलीला मैदान श्रद्धालुओं से भरा था। रात 12:30 बजे तक रामलीला देखने के लिए आस्थावान जमे रहे। वीर अंगद रावण की सभा में पांव जमा देते हैं। कोई योद्धा उनका पांव हीला नहीं पाया। ऐसे में लंकापति स्वयं उठाने को आता है तो अंगद पांव मार देते हैं। प्रभु श्रीराम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध शुरू हो जाता है। लक्ष्म्ण और मेघनाद के बीच युद्ध शुरू होते ही तीनों लोक दहल उठता है। इंद्रजीत ऐसा मायाजाल फैलाता है कि लक्ष्मण भ्रमित हो जाते हैं। मेघनाद की बरछी से लखनलाल मू्क्षिषत हो जाते ह...