चम्पावत, अक्टूबर 13 -- चम्पावत। सैंदर्क में रामलीला मंचन जारी है। रविवार को 11वें दिन मेघनाथ और कुंभकर्ण वध तक की लीला का मंचन किया गया। रामलीला देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आयोजन में कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह महर, मदन महर, हीरा सिंह, महेश भट्ट, पनी राम, महेश भट्ट, ललित भट्ट, गोविंद महर, रुद्र सिंह महर, पूर्ण थ्वाल, जगत सिंह, राम सिंह महर ने सहयोग दिया। यहां कोयाटी, सिप्टी, मटेला, लफड़ा, सुयालखर्क आदि ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...