पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर। जिला प्रशासन एवं लायंस क्लब ने रविवार को संयुक्त रूप से मेगा हेल्थ चेकअप का आयोजन किया। मेदिनीनगर टाउन हॉल परिसर में रविवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित हुआ। उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अविनाश देव, अध्यक्ष गुरबीर सिंह, आईपीपी डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ एवं उपस्थित सभी डॉक्टरों की टीम ने सामूहिक रूप किया। शाम 4:30 बजे तक आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, डॉ. साकेत सोनी, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. उदय कुमार, डॉ. अंजय कुमार, डॉ. गौरव विशाल, डॉ. श्वेता शेखर, डॉ. अमित कुमार, डॉ. निशांत कुमार, डॉक्टर परिधि ने सेवा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...