लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के हेसल बसारडीह स्थित कल्याण अस्पताल हेंसल में मंगलवार को एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा लोहरदगा, रांची, लातेहार आदि जिलों के तकरीबन 67 गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गयी। कैंप में हड्डी, जोड़ नस रोग विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन डा विजय, पारस हॉस्पिटल रांची के डा कुंवर अभिषेक, अन्वी चाइल्ड हास्पिटल रांची के डा रवि शंकर सिंह, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डा अजीत कुमार अग्रवाल, कैलाश चंद लाल, डा अनुभव कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डा जगजीवन साहू प्रसाद, जनरल फिजिशियन डा पीपी सिन्हा, डा संजू कुमारी के द्वारा मरीजों की चिकित्सीय जांच और परामर्श दिया गया। कैंप में नस और हड्डी रोग के 65, आंख रोग के 84, दंत रोग के 17, सामान्य बीमारी के 25, स्त्...