जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। 16 सितंबर को सीएम एक्सीलेंस जिलास्तरीय जेबीसी प्लस टू स्कूल में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति व एसडीओ अनंत कुमार ने जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के आयोजन तथा कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया और फिर विचारविमर्श किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 16 सितंबर को मेगा कैंप का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल होंगे। इस दौरान नेत्र जांच सहित कैंसर व अन्य बीमारियों की जांच होगी। इसके लिए विशेष चिकित्सकों को बुलाया जा ...