प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद जनपद के चार डिवीजन क्षेत्र में पांच दिवसीय मेगा शिकायत निस्तारण शिविर लगा। शिविर में पांच दिन के भीतर 2205 शिकायतों में 1269 का निस्तारण निगम के अफसरों की ओर से किया गया। बची हुई शिकायतों का निस्तारण सात दिन के भीतर करने का लक्ष्य तय है। मंगलवार को सदर, कुंडा, लालगंज और रानीगंज डिवीजन में मंगलवार को अफसरों के सामने 667 शिकायती पत्र आए। 592 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया पांच दिवसीय मेगा शिकायत निस्तारण शिविर में 2205 शिकायत आईं। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से 1269 शिकायत पत्र का निस्तारण किया गया। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के बाद निगम ने दो करोड़ रुपये का राजस्व...