रांची, अगस्त 13 -- रांची, संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में टांगर स्थित पंचायत भवन में मेगा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, बीओआई के कार्यपालक निदेशक पीआर राजगोपाला, फील्ड महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड और आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। शिविर में जनधन खाता अद्यतन, नामांकन, बीमा-पेंशन योजनाओं की जानकारी और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं पर जागरुकता बढ़ाई गई। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि झारखंड में 12 लाख से अधिक खातों में केवाईसी पूरे किए जा चुके हैं। वहीं, पीआर राजगोपाला ने वित्तीय समावेशन को आर्थिक प्रगति का आधार बताया और वंचित वर्गों तक सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...