लखीमपुरखीरी, फरवरी 5 -- लखीमपुर। शहर के जीआईसी मैदान में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन नौ फरवरी को होगा। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. आरआर मिश्रा ने बताया कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा लगातार एक पांचवे साल छह फरवरी को लखीमपुर पहुंचेगी। जिसके बाद सात और आठ फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निघासन क्षेत्र में 26 और पलिया क्षेत्र में 24 टीमें कैम्प लगाकर मरीजों की बी.पी., शुगर, ईसीजी की जांच करके निःशुल्क जांच और दवा देंगे। स्वास्थ्य सेवा यात्रा की जानकारी को लेकर बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. मिश्रा ने बताया कि नौ फरवरी को सुबह नौ बजे से जीआईसी मैदान में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। जिसमें फिजिशियन, डेंटल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ...