भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड पर स्थित घोघा लैलख के बीच मेगा ब्लॉक का असर पीरपैंती स्टेशन पर भी दिखा। ट्रेन के नहीं चलने से यात्री खासे परेशान दिखे। कई यात्रियों ने बताया, जानकारी नहीं थी अन्यथा सड़क मार्ग से गंतव्य पर चले जाते। स्टेशन कर्मियों ने बताया, सवेरे 9.20 बजे केवल अप धूलियान गई है। इसके बाद दिनभर कोई ट्रेन नहीं चली। गया पैसेंजर चार घंटे देर थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...