बिजनौर, फरवरी 19 -- बुधवार को मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घन्टे देरी से संचालित हुई जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा मुरादाबाद रेलवे मंडल में बीआर 1128 मुरादाबाद पर आरसीसी रिटेनर्स के प्रतिस्थापन के लिए छह घंटे का ब्लॉक रखा गया। बीआर संख्या 1128 के मौजूदा टूटे हुए आरसीसी रिटेनरों को बदलने के लिए मेगा ब्लॉक व मुरादाबाद -शहाजहांपुर सेक्शन में सड़क क्रेन के साथ किलोमीटर 1379/5-7 पर रामपुर - मुंडापांडे सेक्शन में अप लाइन बनाए जाने के दौरान ट्रेन संख्या 15211 डिब्रुगढ़- अमृतसर तीन घंटा तीस मिनट देरी से पहुंची। वहीं ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज योगनगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे देरी से नजीबाबाद पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...