मुंगेर, मई 10 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा के अंतर्गत जमालपुर- किऊल रेलखंड पर शनिवार की सुबह सुबह 7.15 से दोपहर 2.40 तक ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लिया गया। मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के बदले सब-वे निर्माण को लेकर िलए गये मेगा ब्लॉक के कारण सुबह से दोपहर तक किऊल और पटना जाने के लिए यात्रियों को एक भी ट्रेनें नहीं मिली। जबकि जमालपुर से भागलपुर के लिए ट्रेनों का परिचालन होता रहा। जमालपुर से किऊल के लिए आखिरी गाड़ी ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी सुबह 6.54 बजे किऊल के लिए रवाना हुई । इसके बाद मेगा ब्लॉक लगा दिया गया। भागलपुर से जमालपुर और जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से होता रहा। ट्रेन नंबर 13409 मालदा- किऊल इंटरसिटी ट्रेन को जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर ही रो...