धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालन में जिला कौशल पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन में दो प्रशिक्षण प्रदाता (टीएसपी) ड्रीमवीवर एवं एटसिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने के लिए जगतभारती ट्रस्ट के जीडीए, एसएमओ एवं ब्यूटीशियन के अभ्यर्थियों को टूलकिट का वितरण भी किया गया। कुल चयनित अभ्यर्थी 60 हैं। वेतनमान Rs.12 हजार से Rs.20 हजार प्रतिमाह मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...