वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिले में मार्निंग रेड और मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। कॉमर्शियल के निदेशक और मुख्य अभियंता (डीपी) के नेतृत्व में चले अभियान में 31 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 98 कनेक्शनों का लोड बढ़ाया गया। लगभग 16 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। चौकाघाट डिविजन के अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ ने बताया कि बेनियाबाग उपकेन्द्र के काली महल फीडर से जुड़े क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। 37 मीटर परिसर के बाहर किए गए। 72 कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। अभियान में उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ एसएस कुशवाहा आदि थे। वहीं, राजघाट डिविजन के एक्सईएन मनोज सिंह ने बताया कि कमलगढहा, बड़ी बाजार, अमरपुर मॉर्निंग...