कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद रेलमंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को कोडरमा-न्यू गिरिडीह और बरकाकाना-हजारीबाग रेलखंड में दिन-रात सघन जांच की गई। अभियान के दौरान 712 यात्री पकड़े गए, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकरण यात्रा करने वाले और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इनसे कुल 3,97,730 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत भी दी गई। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी, मो. इकबाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...