पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत। अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर और इंडिया एआई वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में 22 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए। नाइलेट विस्तार केंद्र के सहायक निदेशक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में कुल एक हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 400 से अधिक अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...