दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, दरभंगा ने मेगा एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंडल प्रमुख रवि भूषण झा ने पीएनबी की एमएसएमई ऋण दरों और व्यवसाय केंद्रित बैंक की ऋण योजनाओं पर विशेष बल दिया। प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक आदित्य नाथ दास ने कहा कि एमएसएमई हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस कार्यक्रम में 62.93 करोड़ के 70 एमएसएमई लीड जेनेरेट किए गए। उप महाप्रबंधक आदित्य नाथ दास एवं मंडल प्रमुख रवि भूषण झा ने ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...