गाजीपुर, अगस्त 7 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली वितरण खंड जमानियां में बुधवार को मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया, जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किए गए। इस अभियान के तहत विभिन्न उपखंडों में कुल 62 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 16 विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज किया गया। जमानिया के ग्राम कसेरा पोखरा और दिलदारनगर रोड पर मेगा डिस्कनेक्शन अभियान के तहत 14 बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किये गये। एक पर बिजली चोरी और तीन उपभोक्ताओं के संयोजन का भार बढ़ाया गया। दो उपभोक्ताओं के विद्या परिवर्तन किया गया दो लाख की राजस्व वसूली की गई। इसी प्रकार उपखण्ड रेवतीपुर के ग्राम ढढ़नी में 30 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। पांच उपभोक्ताओं के विद्युत चोरी में एफआईआर, छह उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई। दो लाख 5000 की...