रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय खनन और धातु निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने मेकॉन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) किया है। इस एमओए के तहत मेकॉन अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा, जो मेकॉन की अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुकिंग में से एक मानी जा रही है। यह साझेदारी एनएमडीसी के 'विजन 2030 के तहत आने वाले पांच वर्षों में अपने लौह अयस्क उत्पादन को दोगुना करने के उद्देश्य से की गई है। दरअसल, एनएमडीसी ने अगले पांच वर्षों में उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिससे न केवल देश की घरेलू जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि निर्यात में भी वृद्धि होगी। मेकॉन की विशेषज्ञता से एनएमडीसी को तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्र में बड़ी मदद मिलेगी, जिससे परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी। वहीं, मेकॉन कि यह अब तक की उनकी सबसे बड़ी कंसल्टेंसी सेवा ऑर्डर...