रामपुर, जुलाई 5 -- घर से दुकान जाते समय मैकेनिक को रास्ते में तीन लोगों ने घेरकर मारपीट की बचाने आये घायल के भाई को भी पीटकर घायल कर दिया। घायल की और से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला तन्डोली निवासी नासिर का भाई शाहनाबाज, मैकेनिक है जो दुकान पर काम करता है। वह घर से दुकान पर काम करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में मोहल्ला तन्डोली निवासी फैजान, अरमान, पप्पी सहित तीनों ने उसे घेर लिया। और उसे मारपीटकर घायल कर दिया। बचाने गये नासिर को पप्पो ने गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया। घायल नासिर द्वारा फैजान, अरमान, पप्पो सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...