नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- अलीगढ़ में आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 275 श्वान ऑल ब्रीड शो और 110 श्वान स्पेशलिटी शो में एंट्री कर चुके हैं। कैनल क्लब ऑफ इंडिया के नियमों के तहत 22 और 23 नवंबर को ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में हो रहे इस दो-दिवसीय राष्ट्रीय डॉग शो ने देश-विदेश के श्वान प्रेमियों और दुर्लभ प्रजातियों को एक ही मंच पर ला दिया है। द अलीगढ़ डॉग वैलफेयर सोसाइटी के सचिव संदीप नक्षत्र ने बताया कि देशभर से लगभग 275 श्वान ऑल-ब्रीड डॉग शो में और करीब 110 श्वान स्पेशलिटी शो में भाग लेने के लिए अलीगढ़ पहुंच चुके हैं। सभी प्रतिभागी श्वानों में माइक्रोचिप लगी है। जिसमें उनकी तीन पीढ़ियों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित है, जिससे उनकी नस्ल की शुद्धता और प्रामाणिकता सुनिश्चित रह सके। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले...