हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । रविवार को अन्नदा महाविद्यालय परिसर मे संस्कार भारती जिला इकाई द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी एवं रंगोली के लिए तीन -तीन वर्गो में आयोजित हुई । नगर से बाहर के भी प्रतिभागी इसमें शामिल थे।आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद काजल मुखर्जी थीं । विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्नदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकाश वर्मा, विभाग प्रमुख शंकर चंद्र पाठक उपस्थित थें। रंगोली के निर्णायक मंडल में अनिल पृथ्वी, प्रवीण जायसवाल एवं ताराबल थे । रंगोली प्रतियोगिता के 0 से 10 वर्ष वर्ग मे किट्टू कुमारी, अंतरा चक्रवर्ती, प्रत्यूष कुमार, सनाया गुप्ता, 11 से 15 वर्ष में -नीतू कुमारी...