रांची, अगस्त 13 -- रांची, संवाददाता। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कि ओर से बुधवार को ओसिएनिक एक्जोटिका महावीर नगर में मेंहदी व चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित हुई। आयोजन तीन वर्गों में हुआ। इसमें कुल 45 बच्चों ने हिस्सा लिया। तीनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार क्रमश: वामिका शिवम, रेयांश ऋषभ व युक्ता रंजन, द्वितीय पुरस्कार क्रमश: शिवांगी झा, शानवी शर्मा, वैष्णवी व तृतीय पुरस्कार क्रमश: ईशानवी कुमारी, आश्वि कपूर व सनाया गुप्ता को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...