सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित किए जाने वाले बीसीए मेंस सीनीयर वन डे ट्राफी एवं बीसीए मेंस व -23 वन डे ट्रॉफी के लिए जिला क्रिकेट टीम के गठन हेतु सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान मे आज से सफेद बाल एवं रंगीन ड्रेस में सुपर लीग मैच का आयोजन किया गया। आज का मैच टीम ब्लू एवं टीम ग्रीन के बीच मैच खेला गया, जिसमें टीम ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते132 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम ब्लू ने 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक मनोहर कुमार एवं उमंग कुमार थे। आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम...