चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की ओर से 74वां पीएनएम बैठक के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा को सौंपा गया है। रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं, रेलवे की कार्यशैली इत्यादि सें संबंधित 30 एजेंडा युक्त आवेदन मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एम के सिंह के नेतृत्व वरीय कार्मिक अधिकारी को सौंपा गया एवं बैठक से संबंधित चर्चा की गई। वरीय कार्मिक अधिकारी डॉ. सिन्हा ने यूनियन के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द पीएनएम बैठक आयोजन कराने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में अन्यों में से एके राय, एसएन शिव, आर के श्रीवास्तव, संजय सिंह, एमपी गुप्ता, आर के तिवारी, बीबी साहू, केटी राव, प्रभाकर राव, सनातन बिंधानी, अनिल कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...