चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। रेलवे कर्मचारियों विभिन्न मांगों को लेकर मेंस यूनियन के 13 मई को चक्रधरपुर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। देश की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मेंस यूनियन के महासचिव के द्वारा धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि अभी जरूरत है हम लोगों को पूरा मजबूती से देश के साथ खड़ा रहने का। हरेक परिस्थिति में हमलोग की देश सेवा के लिए तैयार रहना है। मौजूदा हालात को देखते हुए खड़गपुर, आद्रा, आर्मी कैंप को रेड अलर्ट जारी किया गया है। हम लोगों को देश के प्रति समर्पित रहने का समय आ गया है। साथ ही भारत सरकार को जवाबी कार्रवाई करने के लिए तमाम रेल कर्मचारियों के तरफ से मेंस यूनियन भारत सरकार को सलाम करता है , और भरोसा दिलाता है कि इस युद्ध में मेंस यूनियन का पूरा परिव...