संभल, जून 5 -- मोहल्ला साहूकारा स्थित एक मैंथा फर्म पर व्यापार कर की एसआईबी टीम ने बुधवार दोपहर छापेमारी की। रात आठ बजे तक टीम छापेमारी कर अभिलेख खंगाल रही थी। इससे मैंथा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ था। दोपहर तीन बजे मुरादाबाद से व्यापार कर की एसआईबी आठ सदस्यीय टीम मोहल्ला साहूकारा पहुंची। टीम ने एक मैंथा फर्म पर छापेमारी की। अंदर जाकर गेट बंद करा दिया। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया। इस दौरान उसने फर्म के अभिलेख खंगालने शुरू कर दिए। मामला जीएसटी चोरी का बताया जा रहा है। छापेमारी से शहर के अन्य मैंथा व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक टीम फर्म के अंदर छापेमारी कर रही थी। एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि जब तक छापेमारी पूरी नहीं हो जाती है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। छापेमारी के ...