सीतापुर, जून 11 -- महमूदाबाद। रामपुर मथुरा क्षेत्र के सेमरी ग्राम पंचायत के कटरा में संदीप पुत्र चंद्रिका प्रसाद की मेंथा टंकी लगी है। जिसमें रब्बानी पुत्र मुन्ना मेंथा पेराई कर रहे थे। टंकी के पास रब्बानी की मां मुन्नी (60) मौजूद थी। शाम करीब सात बजे मेंथा की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। इस घटना में वहां मौजूद मुन्नी गर्म मेंथा के पत्ते व पानी से गंभीर रूप से झुलस गई। वृद्धा को सीएचसी महमूदाबाद से डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...