सीतापुर, जून 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मेंथा की टंकी फटने से गंभीररूप से झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में बुधवार की सुबह मौत हो गई। झुलसे एक अन्य का उपचार चल रहा है। मौत की खबर घर पहुंचते ही मातम फैल गया और परिजन दुखी हो गए। रामपुर मथुरा क्षेत्र के सेमरी ग्राम पंचायत के कटरा में संदीप पुत्र चंद्रिका प्रसाद की मेंथा टंकी लगी है। जिसमें रब्बानी पुत्र मुन्ना मंगलवार की शाम मेंथा पेराई कर रहे थे। तभी अचानक टंकी फट गई थी। टंकी फटने से रब्बानी, उसकी मां मुन्नी देवी, टंकी मालिक संदीप व मजदूर बेनीपुर का वीरेंद्र झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मंगलवार की रात करीब नौ बजे सीएचसी महमूदाबाद लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया था। रविवार को मुन्नी द...