हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता मृदुला नारी शक्ति क्लब की ओर से रविवार को करवाचौथ सेलिब्रेशन व दीवाली मेले का आयोजन किया गया। रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी और बिंदु भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया। दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में पहला स्थान सीमा को, दूसरा माही को, तीसरा कमला को मिला। कुकिंग में ममता भट्ट प्रथम, सुरुचि गोयल द्वितीय व पूजा अग्रवाल तृतीय रहीं। करवाचौथ थाली सजाओ में शीतल गोयल को पहला, हर्षा अग्रवाल को दूसरा व पूजा अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला। क्लब की अध्यक्ष नीतू अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और करवाचौथ की बधाई दी। महासचिव दीपिका अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...