गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू हो गया है। विभाग के कर्मचारियों ने 4860 किसानों की भूमि के नमूने लिए थे, जिसके बाद नमूनों की जांच के लिए उनको कृषि विज्ञान केंद्र भेजा था। विज्ञान केंद्र से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने अब किसानों को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू किया है। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्र ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों की भूमि के नमूने लिए गए थे। विभाग के कर्मचारियों ने गांव गांव जाकर 20 गांव से यह नमूने एकत्रित किए थे। मृदा स्वास्थ्य कार्ड लेने वाले किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में वरियता दी जाती है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सहायता से किसान अपनी भूमि के बारे में सभी बातें जान सकेंगे। किसानों को उनकी भूमि में किस पोषक तत्व...