हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- कालाढूंगी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज में सोमवार शाम मिले हाथी के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्साधिकारी राहुल सती और हिमांशु पांगती की टीम ने पोस्टमार्टम किया। प्रथमदृष्टया मौत को स्वाभाविक माना जा रहा है। डॉ. राहुल सती ने बताया कि बिसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी, एसडीओ मनिंदर कौर, रेंजर लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डिप्टी रेंजर गोपाल कृष्ण कपिल, विवेक गोस्वामी, आदित्य गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...